बेड़ो प्रखंड में कुल 92 हजार 740 वोटर करेंगे वोट

प्रखंड में पुरुषों से अधिक हैं 1433 महिला वोटर

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:05 PM
an image

बेड़ो. मांडर विधानसभा सीट को लेकर 13 नवंबर को होनेवाले चुनाव की तैयारी बेड़ो प्रखंड क्षेत्र में कर ली गयी है. प्रखंड में कुल 92 हजार 740 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 45653, महिला मतदाता 47086 और एक अन्य मतदाता हैं. मतदाताओं के लिए कुल 107 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 73 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है. इन बूथों में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड के तीन बूथों को पर्दानशीं बनाया गया है. जो बूथ 307, 308, और 309 हैं. उक्त बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. मतदान कर्मियों के लिए तीन कलस्टर और 12 सेक्टर बनाये गये हैं. वही पीडीएमएस एप पर प्रत्येक दो-दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी अपडेट मिलते रहेंगे. मतदान केंद्रों में वोटरों की मदद के लिए बीएलओ व स्कूली बच्चे वोलेंटियर के रूप में तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version