हेमंत सोरेन ने एक आदिवासी नेता का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया : हिमंता
असम के मुख्यमंत्री सह विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने हित के लिए आदिवासी नेता का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया.
रांची. असम के मुख्यमंत्री सह विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने हित के लिए आदिवासी नेता का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया. श्री सरमा भाजपा रांची महानगर द्वारा हरमू में बुधवार को आयोजित रांची विधानसभा क्षेत्र के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की पार्टी के चंपाई सोरेन अच्छा सरकार चला रहे थे. गरीबों की सुन रहे थे. हम उनको सीएम बनने के बाद फॉलो कर रहे थे. लेकिन, हेमंत सोरेन को उनका आगे बढ़ना अच्छा नहीं लगा. इस कारण चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड में नौ-नौ सीट जीतनेवाली भाजपा को चार लोकसभा सीट जीतने वाले गठबंधन के लोग डरा रहे हैं. दिल्ली में 99 सीट जीतनेवाली कांग्रेस भाजपा को डरा रही है. राहुल गांधी सदन में भगवान शिव का पोस्टर लेकर आ रहे हैं. भगवान लेकर घूमने की चीज नहीं है. भगवान के लिए मंदिर जाना होगा. उनको समझना चाहिए कि जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है.
एक भी आदिवासी नहीं हैं हेमंत के अगल-बगल में
श्री सरमा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी की बात करते हैं. उनके अगल-बगल में एक भी आदिवासी नेता नहीं हैं. उनके चारों ओर दलालों की टीम है. पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात वह करते थे, कहां गयी यह नौकरी. भाजपा ने जो भी वादा किया था, उसको पूरा किया. राम मंदिर बनाया, कश्मीर से धारा 370 हटाया. उन्होंने कहा कि पूरे आदिवासी क्षेत्र में आज घुसपैठिये आ गये हैं. बांग्लादेशी मुसलमान झारखंड के आदिवासियों से शादी कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए प्रयास होना चाहिए. घुसपैठिये आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को इन चीजों से मतलब नहीं है. वह बालू का सिंडिकेट चलाने में व्यस्त हैं.कार्यकर्ताओं की बदौलत ही तीसरी बार पीएम बनें नरेंद्र मोदी : सेठ
केंद्र सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उनका सम्मान होना चाहिए. प्रधानमंत्री आज देश की जनता से किये गये हर वायदे को निभा रहे हैं. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय व रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी विचार रखे. अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष वरुण साहु ने किया. मंच पर मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, संजीव विजयवर्गीय, राजू सिंह मौजूद थे. संचालन बलराम सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है