नयी शिक्षा नीति रटंत प्रवृत्ति से मुक्त : कमलेश
डीएवी स्कूल खलारी में सीबीएसई पटना की ओर से दो दिवसीय ‘क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला’ का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया.
डीएवी खलारी में सीबीएसई का दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला खलारी(प्रतिनिधि). डीएवी स्कूल खलारी में सीबीएसई पटना की ओर से दो दिवसीय ‘क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला’ का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन अमिताभ लाहा, ममता कुमारी और प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार ने किया. कार्यशाला में सीबीएसई विद्यालयों के पंजीकृत 60 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लिये. डाॅ कमलेश कुमार ने कहा कि नयी शिक्षा नीति हमें रटंत प्रवृत्ति से निकालकर समझ की ओर अग्रसर करती है. ‘योग्यता आधारित मूल्यांकन’ विषय पर बोलते हुए अमिताभ लाहा और ममता कुमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अभिनव प्रयोगों के बारे में जानकारी दी. वर्तमान युग में बच्चों के बौद्धिक स्तर में आ रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को उन्हें पढ़ाने की नई तकनीकों के बारे में बताया गया. साथ ही उनका मूल्यांकन करने की नयी-नयी विधियों के बारे में भी बताया गया. ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अनुसार उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले अमूलचूल परिवर्तनों की जानकारी दी. साथ ही बहुविकल्पीय व वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बनाने और जांचने के क्षेत्र में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया. यह दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न होगी. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है