जल, जंगल और जमीन की होगी रक्षा : झामुमो
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने पर कल्याणपुर में बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया.
पिपरवार. झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने पर कल्याणपुर में बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस कल्याणपुर चौक से प्रारंभ हुआ और राजधर पहुंचा. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता व समर्थक एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते व मिठाई बांटते देखे गये. इसके बाद जुलूस कल्याणपुर बाजार पहुंच कर सभा में तब्दिल हो गया. बतौर मुख्य अतिथि जेएमएम नेता मनोज चंद्रा ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाली सरकार में झारखंडियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा हो सकेगी. विस्थापितों को उनका हक अधिकार मिलेगा. विस्थापित नेता इकबाल हुसैन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी. मौके पर धनेश्वर गंझू, रामचंद्र उरांव, फहीम रजा ऊर्फ डायमंड, रंथू गंझू, मिश्रा पासवान, बाबूलाल उरांव, राहुल राम, सलीम जावेद, असलम, अब्दुल अंसारी, दिनेश टाना भगत, हाजी तनवीर, इद्रीश अंसारी, राजेंद्र उरांव, दिनेश टाना भगत, अनिमा कुजूर, खुर्शीद, अनवर, पप्पू, साजिद, सरोज देवी, गौरी देवी, अब्दुल अंसारी, जुबैर आलम, मधुबाला देवी, जेपी महाराज, रामचंद्र उरांव, राम कुमार उरांव, मिसरा पासवान, उमेश, राहुल, हनी, विकास खलखो, इंद्रजीत उरांव, अनिल राम, जगेश्वर दास, संतोष नायक, जाहिद अली सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है