मांडर और चान्हो में शिल्पी नेहा तिर्की ने निकाला विजय जुलूस

मांडर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत की खुशी में सोमवार को मांडर और चान्हो प्रखंड में विजय जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 5:27 PM

मांडर.

मांडर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत की खुशी में सोमवार को मांडर और चान्हो प्रखंड में विजय जुलूस निकाला गया. नवनिर्वाचित विधायक के साथ निकला विजय जुलूस एनएच 75 में मांडर के ब्राम्बे से शुरू होकर, मुड़मा, मांडर, मिशन चौक, बीजुपाड़ा, चान्हो, सोंस, मदरसा चौक, पंडरी होते हुए होन्हे मोड़ तक गया. शिल्पी नेहा तिर्की ने अपनी जीत के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि जिस भरोसे के साथ लोगों ने उन्हें दूसरी बार विधायक बनाया है, उस भरोसे पर वह खरा उतर कर दिखाएंगी. सेवक के रूप में जनता का काम करेंगी. मौके पर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, शमीम अख्तर, जमील मलिक, रशीद अंसारी, अमित खलखो, आबिद अंसारी, मो खालिद, मो अशफाक, तस्लीम अंसारी, मो इश्तियाक, महादेव उरांव, इरशाद खान, सुरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version