12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान 18 जून से

मादक द्रव्यों और नशीले पदार्थो के सेवन/बिक्री के विरुद्ध तथा छात्र-किशोरों को बचाने को लेकर राज्य में 18 जून से एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया जा रहा है.

रांची. मादक द्रव्यों और नशीले पदार्थो के सेवन/बिक्री के विरुद्ध तथा छात्र-किशोरों को बचाने को लेकर राज्य में 18 जून से एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया जा रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रखंडों से जुड़े शिक्षा अधिकारियों और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी गयी. साथ ही जागरूकता अभियान में बढ़ -चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. 18 से 25 जून तक राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक व निजी विद्यालयों में नशे के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस के तहत रोज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर स्कूली बच्चों को मादक द्रव्यों/नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से होनेवाले नुकसान तथा इसके नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी जायेगी. अभियान के तहत 22 जून को विद्यालयों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. 26 जून को विश्व नशा निवारण दिवस पर विद्यालयों में संकल्प सभा होगी अथवा विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले स्कूली बच्चों को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें