मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से बीएड कॉलेज में स्वागत समारोह
मेसरा. मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से शनिवार को बीएड कॉलेज में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सत्र 2024-25 के नर्सिंग, फार्मेसी व पैरामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. परमात्मा का अंश आत्मा में निहित है. आत्मा मानव में निहित है. इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से मानव में ईश्वर का रूप है. उन्होंने कहा कि क्रीमिया के युद्ध में फ्लोरेंस नाइटेंगल ने मोमबत्ती की रोशनी में घायल सैनिकों की सेवा की थी. इसलिए नर्सिंग में फ्लोरेंस नाइटेंगल का नाम अमर है. उर्मिला देवी, वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार, मीना कुमारी, प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो, प्राचार्य चित्रवेल वी, प्राचार्या रागनी कुमारी, प्राचार्य डॉ डीके शर्मा ने भी अपनी बातें रखी.प्रशिक्षु अभिषेक कुमार को मिस्टर फ्रेशर और जसीका कच्छप व सुधा रानी को मिस फ्रेशर चुना गया. फार्मेसी कॉलेज के प्रशिक्षु दिलशान कुमार को मिस्टर फ्रेशर व अंकिता कुमारी को मिस फ्रेशर चुना गया. पैरामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु आकाश महतो को मिस्टर फ्रेशर व सोनाली कुमारी को मिस फ्रेशर चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है