19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में भर्ती युवक ने दी जान, गले में गमछा बांध कर लगायी फांसी

रिम्स कोविड अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय कोरोना संक्रमित गढ़वा के मरीज ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार देर रात कोविड सेंटर के पहले तल्ला व ग्राउंड फ्लोर के बीच सीढ़ी की रेलिंग के सहारे गले में गमछा बांध वह लटक गया.

रांची : रिम्स कोविड अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय कोरोना संक्रमित गढ़वा के मरीज ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार देर रात कोविड सेंटर के पहले तल्ला व ग्राउंड फ्लोर के बीच सीढ़ी की रेलिंग के सहारे गले में गमछा बांध वह लटक गया. शनिवार की सुबह चार बजे स्वास्थ्य कर्मियों की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी ड्यूटी डॉक्टर व टास्क फोर्स को दी. फिर रिम्स प्रबंधन ने बरियातू पुलिस को इससे अवगत कराया. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

जानकारी के अनुसार, चार अगस्त को भर्ती युवक को किडनी की बीमारी थी. डॉक्टरों की सलाह पर रिम्स में उसका डायलिसिस किया जा रहा था. उसका दो बार डायलिसिस किया जा चुका था. इलाज के क्रम में वह कोरोना संक्रमित हो गया. इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. इधर, डाॅक्टराें की मानें तो युवक कोरोना संक्रमित होने के बाद डिप्रेशन में चला गया था. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

तनाव में दे रहे हैं जान : कोरोना संक्रमण के बाद संक्रमितों में डिप्रेशन की समस्या बढ़ गयी है. तनाव में लोग गलत कदम उठाने लगे है. रांची के हुंडरू गांव के एक युवक ने कुछ दिन पहले लेक व्यू अस्पताल की छत से कूद जान दे दी थी. पलामू के कोरेंटिन सेंटर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लोहरदगा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भी भर्ती एक कोरोना मरीज ने भी आत्महत्या की थी. रामगढ़ के कोविड अस्पताल की छत से कूदकर एक संक्रमित ने आत्महत्या कर ली थी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें