Ranchi News : युवक से की मारपीट, किया जानलेवा हमला

एंबुलेंस देख पुलिस की गाड़ी समझ बाद में भागे अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:04 AM
an image

रांची. हरिओम टावर एआइएम एंट्रेस इंस्टीट्यूट में कार्यरत युवक मानस कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके संस्थान में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. वह प्रतिमा का जेल मोड़ तालाब में विसर्जन कर लौट रहे थे. इसी दौरान हरिओम टावर से 20 मीटर आगे युवकों ने उसे घेर लिया और फाइटर और नुकीले चाकू से हमला कर दिया. इसी बीच संस्थान के लोग जब शिकायतकर्ता को बचाने आये, तब भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को पीटना नहीं छोड़ा. इसी बीच एक एंबुलेंस आ गयी, जिसे अपराधी पुलिस की गाड़ी समझकर भाग निकले. शिकायतकर्ता ने दावा किया है मारपीट करने वाले छह लोग थे. इन्हें देखकर वह पहचान सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version