सड़क हादसे में युवक की मौत

थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा एनएच-33 में बुंडू फ्लाइओवर में अज्ञात कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:02 PM

बुंडू. थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा एनएच-33 में बुंडू फ्लाइओवर में अज्ञात कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. हादसा शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. मृतक की पहचान टांगरटोली निवासी वीरेंद्र मुंडा के रूप में की गयी है. वीरेंद्र मुंडा अनुमंडल कार्यालय के समीप डाबरादा तालाब के पास कार की चपेट में आ गया. धक्का लगने के बाद भी वह कार की बोनट पर लटक गया. चालक कार को रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी. लगभग एक किलोमीटर तक वीरेंद्र बोनट से लटक कर स्वयं को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन फ्लाइओवर में उसका हाथ छूट गया और वह कार के नीचे आ गया. कार सवार वीरेंद्र को कुचलते हुए रांची की ओर फरार हो गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिये. एनएच जाम की सूचना मिलते ही बुंडू थानेदार इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. सीओ हंस हेंब्रम को भी जानकारी दी गयी. उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 20,000 रुपये सहायता राशि दी. साथ ही सरकारी नियमानुसार आगे उचित मुआवजा का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे. इधर थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज की सहायता से दुर्घटना को अंजाम देकर भागे कार को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version