Jharkhand Crime News: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू स्थित महुआटोली में गुस्सायी भीड़ ने चोरी के आरोपी एक युवक को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक का नाम वाजिद अंसारी (22 वर्ष) था. वह चान्हो के ही पंडरी गांव का रहनेवाला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल वाजिद को आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स भेजवाया, जहां शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने जीवन उरांव, गोवर्द्धन उरांव और नंदू को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
आरोप है कि वाजिद अंसारी महुआटोली निवासी जीवन उरांव के घर चोरी करने घुसा था. इसी बीच जीवन उरांव जग गया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. इन लोगों ने वहां से भाग रहे वाजिद को पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों ने चान्हों थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर वाजिद को उन्हें सौंप दिया गया. इधर, युवक की गंभीर स्थिति को देख पुलिस ने उसे रिम्स भेजवाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वाजिद की मौत के बाद कुछ लोगों ने बलसोकरा बाजारटांड़ के पास सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने सभी को वहां से हटा दिया.
रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
रिम्स में वाजिद की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इससे पूर्व मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
Also Read: झारखंड : खूंटी के अड़की में लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
पिता ने कहा : चोरी करने नहीं गया था बेटा
वाजिद के पिता हफीजुल अंसारी के अनुसार वह रंग और पुट्टी का काम करता था. काम की तलाश में वह सेहरी के बाद मोपेड से महुआटोली की ओर गया था. पिता के अनुसार, वाजिद जीवन उरांव के घर में चोरी करने नहीं, बल्कि उसके बगान में कुछ तोड़ने गया था. इसी क्रम में घर के लोगों ने सोचा कि वह चोरी करने घुसा है, जिसके बाद सभी ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गयी.
मामले की जांच की जा रही है : एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि वाजिद अंसारी चोरी करते हुए पकड़ा गया था. उसी दौरान लोगों की पिटाई से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मारपीट करनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.