Loading election data...

2014 से पहले बनवाया है आधार कार्ड तो करा लें अपडेट, नहीं तो होगा सस्पेंड, इन जरूरी कागजातों का होना जरूरी

आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है, तो इसके लिए आपको कुछ काम करना होगा. सबसे पहले आपको बायोमीट्रिक अपडेट यानी हाथों की अंगुलियों और आंखों के आइरिश को अपडेट कराना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 9:08 AM

अगर आपने 2014 के पहले आधार बनवाया है और इसके बाद इसे अपडेट नहीं कराया है, तो आप जरूर अपडेट करा लें. वरना आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो सकता है. इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा. आधार सेवा केंद्र में आपको पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण पत्र देना होगा. इसके लिए जरूरी कागजात निर्धारित किये गये हैं. ध्यान देनेवाली बात यह है कि आधार अपडेट के लिए आपको मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है, इसके बिना आपका काम नहीं होगा.

अगर आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है, तो इसके लिए आपको कुछ काम करना होगा. सबसे पहले आपको बायोमीट्रिक अपडेट यानी हाथों की अंगुलियों और आंखों के आइरिश को अपडेट कराना होगा. इसके अलावा पहचान और पते का प्रमाण पत्र देकर डॉक्यूमेंट भी अपडेट कराना होगा, तभी आपका आधार चालू होगा.

ऐसे जानें आधार की स्थिति आपका आधार चालू या सस्पेंड है

इसके बारे में जानने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ में जाकर लॉगइन पर क्लिक करना होगा. आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. आपका आधार यदि सस्पेंड है, तो वेबसाइट में इसे दिखा देगा. लेकिन आधार चालू होने की स्थिति में ओटीपी डाल कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. अपने आधार कार्ड में लिखे इश्यू डेट से भी आप जान सकेंगे कि कब आधार कार्ड बनवाया है.

Next Article

Exit mobile version