नया आधार कार्ड बनाये जाने से पहले इसकी जांच राज्य सरकार पोर्टल के माध्यम से करेगी. अब कागजात की जांच के बाद ही नया आधार कार्ड बन सकेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर नये आधार पंजीकरण में किसी प्रकार की धोखाधड़ी रोकने के मकसद से यह व्यवस्था की गयी है.
झारखंड में यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए नये आधार में सत्यापन की यह प्रक्रिया अपनायी जा रही है. आइडीएआइ ने नये आधार कार्ड को लेकर कागजात के सत्यापन के लिए अधिकतम 45 दिनों का समय तय किया है.
नया आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदक को नयी प्रक्रिया नहीं अपनानी है. वे किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आधार के लिए प्रक्रिया पूरी करेंगे. इसके बाद संबंधित कागजात राज्य सरकार के पोर्टल पर चला जायेगा. सत्यापन के लिए राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है. वे कागजातों का सत्यापन कर रहे हैं.