ओके:::आधार कार्ड ने 20 माह पहले अपहृत लड़की तक पहुंचाया पुलिस को

एक संशोधित आधार कार्ड पर अंकित फोन नंबर ने डेढ़ साल पहले सिकिदिरी इलाके से अपहृत एक नाबालिग लड़की तक परिजनों और पुलिस को पहुंचा दिया. पुलिस ने उक्त नाबालिग लड़की को राजस्थान के जयपुर से बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:25 PM

अनगड़ा. एक संशोधित आधार कार्ड पर अंकित फोन नंबर ने डेढ़ साल पहले सिकिदिरी इलाके से अपहृत एक नाबालिग लड़की तक परिजनों और पुलिस को पहुंचा दिया. पुलिस ने उक्त नाबालिग लड़की को राजस्थान के जयपुर से बरामद किया है. जिस वक्त पुलिस ने लड़की को बरामद किया, तो वह अकेली नहीं थी. उसके गोद में दो माह का बच्चा और साथ में रहनेवाला पति भी था. वह तीन लाख रुपये में बिक चुकी थी. बहरहाल पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसे सकुशल परिजनों तक पहुंचा दिया है. लड़की का बयान बुधवार को न्यायालय में दर्ज कराया गया है. क्या है मामला: जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2023 को लड़की घर से बकरी चराने निकली थी, लेकिन उसके बाद से ही वह लापता थी. परिजनों ने अपने स्तर से 15 दिनों तक लड़की की खोजबीन की. बाद में सिकिदिरी थाना को सूचना दी. पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की, तब परिजन दोबारा सात सितंबर 2023 को थाना पहुंचे, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही अपहृत लड़की का एक संशोधित आधार कार्ड उसके घर पहुंचा था. उस पर मोबाइल नंबर लिखा था. वहीं लड़की का उम्र 22 वर्ष अंकित था. आधार कार्ड मिलने पर परिजनों ने एक संस्था को इसकी जानकारी दी. संस्था के लोगों ने जब खोजबीन की, तब नंबर राजस्थान के जयपुर स्थित महेंद्रा वार्ड सिटी कल्वारा का निकला. इसके बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री व पुलिस को लिखित सूचना दी. बाद में पुलिस की टीम जयपुर पहुंची और वहां से लड़की को बरामद कर लिया. ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लोग ले गये थे: लड़की ने बताया कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कुछ लोग उसे जयपुर लेकर आये थे और एक युवक से उसकी शादी करा दी. बदले में युवक से साढ़े तीन लाख रुपया लिया. पुलिस लड़की समेत उसके दो माह के बच्चे और पति को लेकर सिकिदिरी पहुंची. बुधवार को न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया. फिलहाल उसे पुलिस के संरक्षण में रखा गया है. पुलिस के अनुसार लड़की को सीडब्ल्यूसी को सौंपा जायेगा. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ पहुंचे लड़की के घर, ली जानकारी इधर, मामले की जानकारी मिलने पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व पूर्व विधायक गुरुवार को सिकिदिरी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो. बेदिया समाज की बेटियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हो रही हैं. राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस दौरान थाना प्रभारी दीपक सिन्हा, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, अमरनाथ चौधरी, सुजीत कुमार, मानकी राजेंद्र शाही, बुधराम बेदिया, सत्यदेव मुंडा, ब्रजकिशोर, रमण कुमार, सोहरैया बेदिया, सुनील महतो, शिवधर रजवार व अरविंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version