झारखंड के 95 लाख लोग हो सकते हैं सरकारी योजनाओं से वंचित, जानें क्या है इसकी वजह

यूआइडीएआइ का कहना है कि इससे फर्जी आधार पर लगाम लगेगी और लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. आधार अपडेट रहने से आधार सत्यापन में परेशानी नहीं आयेगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 7:07 AM

झारखंड के 95 लाख लोगों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है. इस कारण ऐसे लोग सरकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं. आधार अपडेट कराने के लिए लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जा रही है. इसके बाद भी कई लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. आनेवाले दिनों में ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. झारखंड में आधार की संख्या 3.58 करोड़ है.

ऐसे करा सकेंगे डॉक्यूमेंट अपडेट :

लोग नजदीकी आधार सेवा केंद्र या ऑनलाइन माध्यम से भी आसानी से डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकेंगे. इसके लिए कागजात के तौर पर वोटर आइडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, डीएल आदि दे सकते हैं. इसमें पहचान और पते का प्रमाण देना होगा. आपका आधार 10 साल से अधिक पुराना है, तो इसे अपडेट करा लेना चाहिए.

यूआइडीएआइ का कहना है कि इससे फर्जी आधार पर लगाम लगेगी और लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. आधार अपडेट रहने से आधार सत्यापन में परेशानी नहीं आयेगी. डॉक्यूमेंट अपडेट में पहचान और पते के प्रमाण के साथ-साथ बायोमीट्रिक अपडेट में फिंगर, आइरिश और फोटो अपडेट करा लें.

पांच व 15 साल पूरे होने पर अपडेट जरूरी

वहीं, बच्चों का पांच साल और 15 साल की उम्र पूरी होने पर भी बायोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है. बायोमीट्रिक अपडेट नहीं कराने पर ऐसे बच्चों का आधार सस्पेंड हो सकता है.

आधार अपडेट रखने के लाभ

  • आधार से बैंकों में खाता खुलवाना आसान होगा.

  • आधार के माध्यम से तुरंत पैन बन सकेगा.

  • आइटी रिटर्न में इ-वेरिफिकेशन हो सकेगा.

  • मोबाइल सिम तुरंत मिलेगा.

  • आधार सत्यापन में परेशानी नहीं होगी.

  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा

Next Article

Exit mobile version