Loading election data...

Aaj Bharat bandh: आज है भारत बंद, रांची में क्या है खुला और क्या है बंद?

Aaj Bharat bandh: एस-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आज 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है. इस कारण रांची के अधिकतर प्राइवेट स्कूल बंद हैं. भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने कहा कि मेडिकल, पुलिस और फायर सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी.

By Sunil Choudhary | August 21, 2024 7:11 AM
an image

Aaj Bharat bandh: रांची-एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर ‘भीम सेना’ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को ‘संपूर्ण भारत बंद’ का आह्वान किया है. इस बंद को झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने समर्थन देते हुए सक्रिय सहयोग करने की बात कही है. सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने भी बंद का समर्थन किया है. बंद सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक है. इसके लिए भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. इसे देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. रांची के अधिकतर प्राइवेट स्कूल बंद हैं.

भीम सेना प्रमुख ने जारी की एडवाइजरी

भीम सेना प्रमुख की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद रहेगा. मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे. बस, रेल, मेट्रो ट्रेन को भी बाधित किया जायेगा. स्कूल, कॉलेज भी बंद कराने की बात कही गयी है.

रांची के ये स्कूल हैं बंद

लॉरेटो कॉन्वेंट
डीपीएस
जेवीएम श्यामली
केराली स्कूल
लेडी केसी रॉय स्कूल
डीएवी ग्रुप की सभी स्कूल
टेंडर हार्ट स्कूल
संत थॉमस स्कूल
ब्रिजफोर्ड स्कूल
शारदा ग्लोबल स्कूल
सरला-बिरला स्कूल
सुरेंद्रनाथ स्कूल
बिशप स्कूल्स

रांची के ये स्कूल हैं बंद

संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा
सेक्रेट हार्ट स्कूल
संत मेरीज स्कूल, डोरंडा
चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल, बहुबाजार
लिटिल विंग्स स्कूल
लाला लाजपत राय स्कूल
मेरे नन्हे कदम प्ले स्कूल
संत जेवियर्स स्कूल, सीठिओ
संत फ्रांसिस, हरमू
लिटिल एंजेल्स नर्सरी स्कूल, ओसीसी
वी वर्ल्ड प्ले स्कूल, बरियातू और कांके
फर्स्ट लीप स्कूल, बरियातू

रांची के ये स्कूल हैं बंद

गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, मोरहाबादी व लालपुर
ब्राइट एंजल्स प्ले स्कूल, लोअर चुटिया
यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके
किड्जी प्री स्कूल कांके
नव अंकुरम प्ले स्कूल
हिल टॉप पब्लिक स्कूल, बरियातू
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके और काठीटांड़
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
महराजा रंजीत सिंह पब्लिक स्कूल
आचार्यकुलम स्कूल
सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, डोरंडा
स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू
इस्ट प्वाइंट स्कूल, लालपुर

रांची के ये स्कूल हैं बंद

मनन विद्या स्कूल
कोरोना यूर्निवसल स्कूल
क्राउन पब्लिक स्कूल
जस्ट किड्स प्ले स्कूल
जेके पब्लिक स्कूल, मधुकम
फर्स्ट मार्क स्कूल, बरियातू
सेंट माइकल्स स्कूल, पुंदाग व न्यू अशोक नगर
हॉलीक्रास स्कूल
सेवन स्टार एकेडमी, हेहल
आरटीसी पब्लिक स्कूल
एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल, मेनरोड

पुलिस की विशेष शाखा ने जिलों को किया अलर्ट

21 अगस्त के भारत बंद के दौरान विभिन्न मॉल, दुकान, कार्यालय, मंडी-मार्केट, बस व रेल सेवा को बलपूर्वक बंद कराये जाने की आशंका है. इसको देखते हुए राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. कहा है कि बंद को देखते हुए विधि व्यवस्था, प्रशासनिक सतर्कता व निगरानी जरूरी है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया समर्थन

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने पार्टी के केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों को पत्र जारी किया. इसमें लिखा है कि विगत दिनों एससी, एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय इस वर्ग के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है. सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त निर्णय के विरोध में दिनांक 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है. नेतृत्व द्वारा भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.

सीएम का पलामू में होनेवाला कार्यक्रम स्थगित

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ के आह्वान पर 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू में आयोजित होनेवाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब 22 अगस्त को ‘झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ का शुभारंभ करने पलामू आयेंगे. श्री ठाकुर ने लिखा है कि इंडिया गठबंधन किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगा. इंडिया गठबंधन के सभी साथी दबे-कुचले, पीड़ित, वंचित, शोषित लोगों के हक-हुकूक की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

Also Read

Bharat Bandh: आज झारखंड बंद रहेगा के नारे के साथ गिरिडीह में सड़क पर उतरे झामुमो समर्थक, देखें VIDEO

Ranchi news : भारत बंद की पूर्व संध्या पर निकाला गया मशाल जुलूस

Exit mobile version