Aaj Bharat Bandh: झारखंड में ऐसा रहा भारत बंद, तस्वीरों में देखें असर

Aaj Bharat Bandh: झारखंड में एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर देखा गया. किस जिले में कैसा था बंद, यहां देखें.

By Sunil Choudhary | August 21, 2024 12:57 PM
an image

Aaj Bharat Bandh: एसटी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आहूत भारत बंद का झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगी दलों ने समर्थन किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद राजधानी रांची में बंद के समर्थन में धरना देने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फैसला बदल दिया.

कोडरमा में ऐसा रहा बंद का असर. फोटो : प्रभात खबर

झामुमो समर्थकों ने दुकान और बाजार को कराया बंद

झारखंड में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. रांची में झामुमो समर्थकों ने सड़क पर उतरकर दुकानों और बाजारों को बंद करवा दिया. दलादिली के पास सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर बंद समर्थकों ने बैरिकेडिंग कर दी. इससे इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. लोग बेहद परेशान दिखे. कोकर चौक पर भी बंद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. कांके ब्लॉक चौक के पास भी सड़क जाम किया गया.

हजारीबाग के बड़कागांव मुख्य चौक को किया जाम

हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एसटी-एससी ओबीसी आरक्षण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़कागांव मुख्य चौक को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. सुबह से ही ये लोग भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतर गए और बाजारों एवं दुकानों को जबरन बंद करवाया. कोडरमा जिले में भी बंद का असर देखा गया. सड़क पर उतरकर एसटी-एससी और ओबीसी ने सड़कों पर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया.

पलामू के मेदिनीनगर में असरदार रहा भारत बंद.

पलामू और खूंटी में असरदार रहा भारत बंद

पलामू और खूंटी जिले में भी भारत बंद का व्यापक असर देखा गया. मेदिनीनगर शहर में बंद असरदार रहा, तो पलामू के ग्रामीण इलाकों में बंद का मिलाजुला असर रहा. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उधर, खूंटी जिले में झामुमो कार्यकर्ताओ ने घूम-घूमकर बंद को सफल बनाया. खूंटी शहर के भगत सिंह चौक को जाम कर दिया गया.

खूंटी में दिखा बंद का असर. सड़क को बंद समर्थकों ने किया जाम. फोटो : प्रभात खबर

गिरिडीह जिले में सड़क पर उतरे बंद समर्थक

गिरिडीह जिले में सुबह से ही झामुमो समर्थक सड़क पर आ गए. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. घूम-घूमककर दुकानों और बाजारों को बंद करवाया. आज भारत बंद रहेगा, आज झारखंड बंद रहेगा के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला वापस ले.

खलारी में बंद समर्थकों ने निकाली रैली. फोटो : प्रभात खबर

लोहरदगा और मांडर में भी दिखा बंद का व्यापक असर

लोहरदगा जिले में भीम आर्मी, धोबी महासंघ, आदिवासी छात्र संघ, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा तथा अन्य समाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन दिया. इनके समर्थकों ने दुकानों को बंद करवा दिया. मांडर में ब्रांबे चौक, मुड़मा चौक पर बंद समर्थकों ने बांस-बल्ली लगाकर एनएच 75 को जाम कर दिया, जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. खलारी में बंद समर्थक सरना झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. बाइक रैली निकाली और भारत बंद का समर्थन किया.

मांडर में बंद का असर. सड़कों पर पसरा सन्नाटा. वाहनों की लगी लंबी कतार. फोटो : प्रभात खबर

धनबाद के बाघमारा कोयलांचल में व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

धनबाद जिले के बाघमारा कोयलांचल में भारत बंद का व्यापक असर दिखा. बंद समर्थक सुबह 7 बजे सड़कों पर उतर आए. खानुडीह बसंती चौक, लूटी पहाड़ी चौक, बाघमारा इंद्रा चौक, डुमरा राजा चौक, हरिणा चौक को बांस-बल्ली लगाकर आवागमन ठप कर दिया गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. हरिणा चौक पर राहगीरों ने जबरन बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, तो बंद समर्थकों के साथ उनकी झड़प भी हुई.

धनबाद के बाघमारा कोयलांचल में बंद का व्यापक असर. फोटो : प्रभात खबर

बोकारो जिले के ललपनिया में स्कूल, कॉलेज, बाजार सब बंद

भारत बंद का ललपनिया क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. सुबह छह बजे ही झामुमो, भाकपा सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता अघनू मांझी चौक ललपनिया में जुट गए. ललपनिया-गोमिया तथा ललपनिया-चार नंबर(रामगढ़) मुख्य पथ को रस्सी लगाकर अवरुद्ध कर दिया. बंद से टीटीपीएस प्रशासकीय भवन में कामकाज ठप पड़ गया. स्कूल, कॉलेज, बैंक, एटीएम सब बंद हैं. ललपनिया के सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स भी बंद हैं. लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन भी ठप रहा.

बोकारो थर्मल में भारत बंद की वजह से स्कूल भी रहे बंद. बच्चों को वापस लौटना पड़ा. फोटो : प्रभात खबर

Also Read

VIDEO: एससी एसटी को मत सताओ, भारत को बांग्लादेश मत बनाओ : गुमला में भारत बंद का दिखा व्यापक असर

Bharat Bandh: आज झारखंड बंद रहेगा के नारे के साथ गिरिडीह में सड़क पर उतरे झामुमो समर्थक, देखें VIDEO

Aaj Bharat bandh: आज है भारत बंद, क्या है खुला और क्या है बंद?

Aaj Bharat bandh: आज है भारत बंद, रांची में क्या है खुला और क्या है बंद?

Exit mobile version