Aaj ka Mausam: झारखंड में आज फिर कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में मानसून का टर्फ राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार होते हुए रांची से गुजर रहा है.
रांची समेत कई जिलों में हुई अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में दिख रहा है. राजधानी सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. अगले दो-तीन दिनों तक इसका असर रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि सोमवार (15 जुलाई) को भी राजधानी सहित कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
रांची समेत कई जगहों पर बारिश एवं वज्रपात का येलो अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि इसके बाद मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
संताल परगना के साहिबगंज में सबसे अधिक हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई. साहिबगंज के बोरियो ब्लॉक में 95 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, हजारीबाग में 86, लातेहार में 71, बालूमाथ में 70 व रांची में करीब 20 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में रविवार की दोपहर कई हिस्सों में दो घंटे से अधिक समय तक जबरदस्त बारिश हुई.