Aaj Ka Mausam : झारखंड में इंद्र देव की कृपा बरस रही है. राज्य में पिछले दिनों अच्छी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र लोगों के चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तरी तथा मध्य भागों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
रांची सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां वज्रपात की भी चेतावनी दी है. बारिश के दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे.
संताल में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने संताल परगना समेत कोयलांचल के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. गोड्डा, दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा में आज भारी बारिश होगी. इस दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है. कोयलांचल की बात करें तो धनबाद, बोकारो, गिरिडीह में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र कमजोर है. इस कारण राज्य में भारी बारिश हो सकती है.
बारिश से किसानों के चेहरों में छाई खुशी
अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों में खुशी छाई हुई है. बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. उनके खेत धान से लहलहाने लगे हैं.
Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची और कोल्हान सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी