Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज से चढ़ेगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का कब से दिखेगा असर?

Aaj Ka Mausam: उत्तर अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हल्का असर झारखंड में भी दिख सकता है. आज से राज्य में तापमान चार डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है.

By Guru Swarup Mishra | February 11, 2025 4:52 AM
an image

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के सभी जिलों में आज (11 फरवरी) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बाद दो दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह में हल्की धुंध रहेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हल्का असर कुछ दिनों में दिख सकता है.

चतरा रहा सबसे अधिक ठंडा


पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 34.3 डिग्री सेसि और सबसे कम तापमान चतरा में 7.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. रांची में सोमवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से 3.8 डिग्री सेसि और पिछले 24 घंटे में 3.1 डिग्री सेसि अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेसि रहा. जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेसि कम रहा, लेकिन पिछले 24 घंटे में 0.4 डिग्री सेसि अधिक रहा.

पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर


उत्तर अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा गया है. इसका उत्तर भारत में तीन से चार दिनों में असर पड़ सकता है. इसका हल्का असर झारखंड में भी दो से तीन दिन बाद पड़ सकता है.

शहर व तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर——-अधिकतम—–न्यूनतम
रांची——–29.8—–10.6
जमशेदपुर—–32.8—–10.4
मेदिनीनगर—–33.0—–09.5
बोकारो——-31.1—–09.5
बोकारो—–31.1—–09.5
चाईबासा—–33.8—–10.6
सरायकेला—–34.3—–11.1
गढ़वा—–29.6—–07.3
चतरा—–26.5—–07.2

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Health Checkup: शिबू सोरेन दिल्ली में करा रहे स्वास्थ्य की जांच, विशेष विमान से लेकर गए थे सीएम हेमंत सोरेन

Exit mobile version