Aaj Ka Mausam: कोडरमा और रामगढ़ में 3 घंटे में गरज के साथ गिरेगी आसमानी बिजली, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: झारखंड के कोडरमा और रामगढ़ में अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. आसमानी बिजली भी गिरेगी. मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट.

By Mithilesh Jha | August 25, 2024 5:44 PM

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के 2 जिलों में गरज के साथ वर्षा होने और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र की ओर से अभी-अभी एक तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई है, जिसमें यह बात कही गयी है.

कोडरमा और रामगढ़ में 2-3 घंटे में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात

मौसम केंद्र ने कहा है कि कोडरमा और रामगढ़ जिले के कुछ हिस्से में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. इन दोनों जिलों में कुछ जगहों पर वर्षा भी होगी, ऐसी संभावना है. खराब मौसम को देखते हुए मौसम केंद्र ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है.

खराब मौसम के लिए गाइडलाइन जारी

तात्कालिक मौसम चेतावनी के साथ रांची स्थित मौसम केंद्र ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की जाती है कि वे अपना ख्याल रखें. सावधान और सतर्क रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. पेड़ के नीचे बिल्कुल न जाएं. बिजली के खंभों से दूर रहें.

किसानों को खेत में न जाने की सलाह

मौसम केंद्र ने इन दोनों जिलों के किसानों से कहा है कि वे खराब मौसम में अपने खेतों की ओर न जाएं. अगर खेत में हैं और मौसम खराब हो गया है, तो तत्काल आसपास में किसी पक्के छत के नीचे शरण ले लें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बिल्कुल न जाएं.

झारखंड के किन जिलों में अभी बारिश होगी

झारखंड के 2 जिलों में मौसम केंद्र ने वर्षा एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र ने कहा है कि रामगढ़ और कोडरमा जिले में थोड़ी देर में वर्षा के साथ वज्रपात हो सकता है.

Also Read

Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसून ट्रफ, निम्न दबाव के असर से झारखंड में होगी भारी बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Next Article

Exit mobile version