Table of Contents
Aaj Ka Mausam: झारखंड की राजधानी रांची, डाल्टेनगंज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, झारखंड का उच्चतम तापमान बढ़कर 30.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड का उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. रांची के अधिकतम तापमान की बात करें, तो यह पिछले 24 घंटे में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 25 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री हुआ
जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. डाल्टेनगंज के तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान अप्रत्याशित रूप से 6.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. यहां का पारा 26 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है. बोकारो का उच्चतम पारा 1.6 डिग्री बढ़कर 26.1 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है. चाईबासा का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 30.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
डाल्टेनगंज में न्यूनतम पारा में 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट
अगर न्यूनतम तापमान की बात करें, तो जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 11.8 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. डाल्टेनगंज का न्यूनतम पारा 3 डिग्री घटा है और यह 8.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. बोकारो और चाईबासा में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है. बोकारो में यह 1.5 डिग्री घटकर 10.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस है. चाईबासा का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 11 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में रहा. गुमला का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. चाईबासा का उच्चतम तापमान 30.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में 19 जनवरी 2025 को सुबह हल्के दर्जे का कोहरा या धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाने का अनुमान का उच्चतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज
झामुमो ने जारी की पलामू, गोड्डा, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां की संयोजक मंडली की लिस्ट, यहां देखें