Table of Contents
Aaj Ka Mausam: झारखंड में 2 दिन तक बारिश-वज्रपात की चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी की गई है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र की ओर से कहा गया है कि इन 2 दिनों तक झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. कल के बाद तापमान में भी गिरावट आने लगेगी.
उत्तरी अंडमान सागर से गुजर रहा है ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि दक्षिणपूर्व बांग्लादेश और उससे सटे इलाकों में एक अपर एयर सर्कुलेशन बना हुआ है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन से दक्षिणपूर्व बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर से गुजरने वाला ट्रफ इस वक्त पूर्वोत्तर बिहार और उत्तरी अंडमान सागर से गुजर रहा है. इसके असर से बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में और उससे सटे इलाके में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) में तब्दील होने वाला है.
इन इलाकों से हो रही है दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है. लखीमपुर खीरी, शिवपुरी, कोटा, उदयपुर, दौसा, सुंदरनगर और जूनागढ़ से मानसून की वापसी हो रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्से के अलावा गुजरात एवं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से अगले 2-3 दिन में मानसून की वापसी हो जाएगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं.
साहिबगंज में हुई 10.5 मिलीमीटर वर्षा
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 10.5 मिलीमीटर वर्षा साहिबगंज जिले में हुई. बोकारो और हजारीबाग जिले में 1.5-1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के करीब पहुंच गया है, तो जमशेदपुर का 35.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है.
झारखंड में कहां-कितनी वर्षा हुई
- साहिबगंज में 10.5 मिलीमीटर
- गारू में 8.0 मिलीमीटर
- हजारीबाग में 1.5 मिलीमीटर
- टोंटो में 2.0 मिलीमीटर
- पुटकी में 1.8 मिलीमीटर
- बोकारो में 1.5 मिलीमीटर
- फुसरो में 1.2 मिलीमीटर
- पपुनकी में 0.6 मिलीमीटर
- बानो में 0.5 मिलीमीटर
मानसून के बाद इन जिलों में नहीं हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के बीच झारखंड में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 93 फीसदी कम है. लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, दुमका, जामताड़ा और चतरा में बिल्कुल बारिश नहीं हुई.
रांची में कैसा रहेगा 2 दिन का मौसम
राजधानी रांची में 4 और 5 अक्टूबर यानी शुक्रवार और शनिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 31 रह सकता है. 5 अक्टूबर को रांची में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद झारखंड के अधिकतम तापमान में धीरेगिरावट आने लगेगी. 6 अक्टूबर को रांची का उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड और 7 अक्टूबर को 29 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. न्यूनतम तापमान दोनों दिन 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
Also Read
Weather Alert: मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट, झारखंड में बढ़ेगी ठंड
Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पूरा हाल..
Jharkhand Weather: नवरात्रि के रंग में भंग डाल सकती है बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट