तैराकी में आंचल, श्रेया, रूपाली, श्रवण, रोहित को स्वर्ण

सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित खेल महोत्सव-2024 के आठवें दिन तैराकी प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में फ्री स्टाइल स्पर्धा में आंचल कुमारी ने स्वर्ण जीता. लतिका कुमारी ने रजत, साक्षी कुमारी ने कांस्य जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:08 PM

अनगड़ा. सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित खेल महोत्सव-2024 के आठवें दिन तैराकी प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में फ्री स्टाइल स्पर्धा में आंचल कुमारी ने स्वर्ण जीता. लतिका कुमारी ने रजत, साक्षी कुमारी ने कांस्य जीता. बालिका जूनियर 50 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा में श्रेया कुमारी स्वर्ण, आंचल कुमारी रजत, सरिता कुमारी कांस्य पदक, सब जूनियर 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर बटर फ्लाई में रूपाली जायसवाल, अंजू कुमारी रजत, साक्षी कुमारी कांस्य, जूनियर बालक में रोहित महतो ने स्वर्ण, मनीष रजवार रजत, प्रीत कुमार पाहन कांस्य, सब जूनियर बालक वर्ग में श्रवण मुंडा ने स्वर्ण, भूमिदेव मुंडा रजत, जितेंद्र बेदिया कांस्य पदक जीता. सभी विजेताओं को जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, गौरव भाटिया व आयोजक जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर रमण कुमार, कुंती देवी, सत्यपाल राउत, राजकुमार, दिलीप कुमार दीपू, विजय सिंह, तैराकी कोच पिंकी कुमारी, गोविंदा कुमार, कमलेश पाहन, संदीप कुमार वर्मा, ओम प्रकाश कुमार, सुरेंद्र लोहार, ब्रज किशोर बेदिया, नागेश्वर महतो, संजू गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version