झारखंड में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 12 अक्तूबर से, 2 चरणों में होगा संपन्न, जानें कब क्या होगा
झारखंड में आपकी सरकार कार्यक्रम 12 अक्तूबर से आरंभ हो रहा है. इस बार यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जिला अधिकारियों को दे दिया है. बीते साल इस कार्यक्रम के तहत 35.56 लाख आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है.
रांची: झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 12 अक्तूबर से आरंभ हो रहा है. इस बार यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा. पहला चरण 12 से 22 अक्तूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर, 2022 तक चलेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस बाबत राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा है. उन्होंने उचित तैयारी करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 15 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में कुल 35.95 लाख आवेदन आये थे. जिसमें से 35.56 लाख आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है.
पंचायत स्तर पर शिविर लगेंगे :
कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होगा एवं शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जायेगा. ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे. सरकार ने प्राथमिकता उन पंचायतों को अधिक देने का आदेश दिया है, जहां गत वर्ष किसी कारणवश शिविर नहीं लगाया जा सका था.
क्या-क्या होगा शिविर में :
योजना के तहत लगाये जाने वाले शिविर में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरांत दिया जायेगा.
वहीं, सीएमइजीपी के तहत आवेदन लेना, मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करना, धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा के साथ-साथ अन्य मुद्दों के आवेदन भी योजना के तहत लगाये गये शिविर में लिये जायेंगे.
कब क्या होगा
पहला चरण 12 से 22 अक्तूबर
दूसरा चरण एक से 14 नवंबर