17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में आपके अधिकार-आपकी सरकार कार्यक्रम हुआ शुरू, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 19 नवंबर से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा. बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि शुक्रवार को लपरा पंचायत में, 23 को राय, 25 को बमने, 27 को खलारी में शिविर लगेगा

खलारी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 19 नवंबर से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा. बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि शुक्रवार को लपरा पंचायत में, 23 को राय, 25 को बमने, 27 को खलारी, 30 को चुरी दक्षिणी, दो दिसंबर को हुटाप, चार को मायापुर, सात को विश्रामपुर, नौ को बुकबुका, 11 को चूरी पूर्वी, 14 को चूरी उत्तरी,

18 को चूरी मध्य में तथा 21 दिसंबर को तुमांग व चूरी पश्चिमी में शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में प्राप्त शिकायतों की पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री, वैक्सीनेशन कैंप, आधार पंजीकरण कैंप, श्रमिक निबंधन, बैंकिंग लेेन-देन, केसीसी व कृषि ऋण माफी के अलावे कंबल वितरण, सोना-सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी व लूंगी का वितरण,

मतदाता पुनरीक्षण, मनरेगा योजना स्वीकृति, जॉबकार्ड वितरण, योजना पूर्णता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेेंशन, खाद्य आपूर्ति व सहकारिता विभाग से नये राशन कार्ड का नाम जोड़ना और हटाना, जेएसएलपीएस के तहत परिसम्पति का वितरण, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना तथा 15वें वित्त के मद में योजनाओं की स्वीकृति, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल-विकास, अंचल, थाना, विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें