आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण आज से, अलग अलग जिलों में लगाए जाएंगे 179 कैंप

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण एक नवंबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में 179 कैंप लगाये जायेंगे. हालांकि हेमंत सोरेन कल साहेबगंज से इस अभियान की शुरुआत करेंगे

By Sameer Oraon | November 1, 2022 6:49 AM

रांची: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण एक नवंबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में 179 कैंप लगाये जायेंगे. हालांकि दो नवंबर से सीएम हेमंत सोरेन क्रमवार तरीके से विभिन्न जिलों में निकलेंगे. दो नवंबर को वह साहिबगंज में लगे कैंप में शामिल होंगे. इसके बाद अलग-अलग जिले में अलग-अलग दिन शामिल होंगे.

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा 12 से 22 अक्तूबर तक पहला चरण संपन्न कराया गया था. पहले चरण में कुल 20 लाख 95 हजार 831 आवेदन लिये गये. जिसमें 14 लाख 89 हजार 873 आवेदनों का निष्पादन हो गया है. अब छह लाख पांच हजार 958 आवेदन लंबित हैं. इस दौरान राज्यभर में 2669 कैंप आयोजित किये गये.

पहले चरण में कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे सीएम :

सीएम हेमंत सोरेन भी पहले चरण में लगातार किसी न किसी जिले में जिला स्तर पर आयोजित कैंप में शामिल होते रहे. सीएम ने 12 अक्तूबर को गिरिडीह जिले से अभियान की शुरुआत की थी. 13 अक्तूबर को उन्होंने सभी जिलों के डीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर अभियान को लेकर निर्देश दिये थे.

सीएस आज करेंगे समीक्षा

एक नवंबर को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह पहले चरण में चले अभियान की समीक्षा करेंगे. इस दौरान आये आवेदनों और उसकी स्थिति की जानकारी लेंगे. वहीं जिलों में यदि कोई कठिनाई आयी है, तो इसकी जानकारी लेकर समाधान पर चर्चा की जायेगी. मुख्य सचिव 24 जिलों के डीसी से ऑनलाइन बात भी करेंगे.

राज्यभर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. पहले चरण में करीब 21 लाख आवेदन आये. लाखों आवेदनों का निबटारा हुआ तथा अन्य प्रक्रियाधीन हैं. अपने क्षेत्र में शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य लें.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

Next Article

Exit mobile version