रांची : ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान प्रमंडल स्तर पर भी आयोजित होगा. प्रमंडल स्तर पर मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस मेगा कैंप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह इस बाबत सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को पत्र भेजकर तैयारी करने का निर्देश दिया है.
इस अभियान का समापन 29 दिसंबर को रांची में आयोजित मेगा कैंप से होगा. इसी दिन सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित सरकार की दूसरी वर्षगांठ भी है. इस दिन मुख्यमंत्री कई योजनाओं उदघाटन व शिलान्यास भी करेंगे.
स्थान दिनांक
दुमका 8 दिसंबर
पलामू 10 दिसंबर
हजारीबाग 11 दिसंबर
चाईबासा 15 दिसंबर
रांची 29 दिसंबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारे गांव मजबूत होंगे, तो राज्य मजबूत होगा. गांव को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. यह कार्यक्रम पूरे राज्य में 29 दिसंबर तक चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्यवासियों की मदद से सरकार झारखंड को पहचान देने का कार्य करेगी. श्री सोरेन सोमवार को सदर प्रखंड की तरवाडीह पंचायत के कोने ग्राम में आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कोने में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीताबंर के वंशज रहते हैं. इससे पूर्व श्री सोरेन ने नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सीएम ने कहा कि राज्य की भौगोलिक बनावट के कारण अंतिम व्यक्ति तक सरकार की आवाज नहीं पहुंच पाती थी और वहीं गांव के लोग भी सरकार तक नहीं पहुंच पाते थे. इसलिए सरकार ही गांव तक पहुंच कर उनका विकास कर रही है. इस कार्य में पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुगम व सरल तरीके से करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें भी कुछ कमियां हैं और उनमें सुधार का प्रयास हो रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, तो योजना धरी की धरी रह जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनोपज पर कई ग्रामीण निर्भर हैं. सभी के लिए व्यवस्थित मॉडल तैयार होगा, ताकि वनोपज पर निर्भर रहनेवालों की आय में वृद्धि की जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. इसे हमें दूर करना है. सरकारी स्कूल के बच्चों को सप्ताह में छह दिन अंडा देने का निर्णय लिया है, लेकिन अंडा हमें दूसरे राज्यों से मंगवाना पड़ता है. यहां के लोग मुर्गी पालन कर अंडा उत्पादन करें. सरकार उन अंडों को खरीद लेगी. इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार गांव के विकास को लेकर गंभीर है. मौके पर सीएम ने नीलांबर-पीतांबर के वंशज रामनंदन सिंह और कोमल खेरवार को सम्मानित किया.
Posted By : Sameer Oraon