आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : रांची में 15 हजार से अधिक आवेदन मिले, 7046 का ऑन द स्पॉट समाधान
रांची में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 15202 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 7046 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि 15 आवेदन अस्वीकृत किये गए. रांची के 12 प्रखंडों की अलग-अलग पंचायतों और रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 13 और 14 में कार्यक्रम किया गया.
Jharkhand News: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को रांची जिले के 12 प्रखंडों की अलग-अलग पंचायतों में किया गया. रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 13 और 14 में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. उन्हें सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान कुल 15202 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 7046 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि 15 आवेदन अस्वीकृत किये गए. शेष का निष्पादन किया जा रहा है.
योजनाओं का दिया जा रहा लाभ
ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. झारखंड राज्य खाद्य योजना अंतर्गत धोती साड़ी लुंगी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृति पत्र, कम्बल वितरण, 15वें वित्त, केसीसी,PMAY(G), सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, ई-श्रम कार्ड योजना, बिजली तथा पेयजल विभाग तथा अन्य जनलोक कल्याणकारी योजना से संबंधित योजना का लाभ चयनित लाभुकों को दिया गया.
इन पंचायतों में हुआ कार्यक्रम
रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. सभी शिविरों में लोगों ने मुख्यमंत्री के दौरे का सीधा प्रसारण देखा. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को इन प्रखंडों की पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
1. चतरा पंचायत, अनगड़ा
2. तुन्जू पंचायत, बुण्डू
3. सिलागाईं पंचायत, चान्हो
4. चुट्टू एवं चंदवे पंचायत, कांके
5. खलारी पंचायत, खलारी
6. बिसहाखटंगा पंचायत, मांडर
7. सिदरौल पंचायत, नामकुम
8. कुच्चू पंचायत, ओरमांझी
9. लहना पंचायत, रातू
10. मुरी पश्चिमी पंचायत, सिल्ली
11. तेतला पंचायत, सोनाहातू
12. हाड़मलोहार पंचायत, तमाड़