आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार: 24 नवंबर से सभी वार्डों में शिविर लगाकर शिकायतें दूर करेगा रांची नगर निगम

रांची नगर निगम अपने 53 वार्डों में शिविर लगाकर आमजनों की शिकायतें दूर करेगा. शिविर में छोटी-मोटी शिकायतों का निबटारा ऑन स्पॉट कर दिया जायेगा. शिविर में आम लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 6:06 AM
an image

रांची: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक निर्धारित है. इस दौरान रांची नगर निगम अपने 53 वार्डों में शिविर लगाकर आमजनों की शिकायतें दूर करेगा. शिविर में छोटी-मोटी शिकायतों का निबटारा ऑन स्पॉट कर दिया जायेगा. शिविर में आम लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी.

शिविर में इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं लोग

— जन्म के 30 दिनों के अंदर आने वाले बच्चों का जन्म निबंधन.

— मृत्यु के 30 दिनों के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निबंधन.

— घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की सूचना निगम के रिकॉर्ड में दर्ज कराना.

— नया वाटर कनेक्शन लेना या पुराने को रेगुलराइज कराना.

— पानी बिल का भुगतान.

–म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन.

— म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन.

— लॉज, छात्रावास एवं बैंक्वेट हॉल के पंजीकरण के लिए आवेदन.

–प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन.

Also Read: झारखंड: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बाल पत्रकारों के समक्ष की बड़ी घोषणा

शिविर में इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं लोग

–मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन.

— पीएम स्वनिधि के लिए आवेदन.

— विक्रेता अनुज्ञप्ति पत्र के लिए आवेदन.

— स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन.

— छोटे दुकानदारों को मुद्रा लोन के तहत आवेदन.

— निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर.

— जरूरतमंदों की पहचान करते हुए कंबल का वितरण.

— नया होल्डिंग नंबर लेने के अलावा टैक्स भुगतान करने की सुविधा.

–होल्डिंग टैक्स के आंकड़ों में किसी भी तरह की लिपिकीय भूल में सुधार.

–कचरा यूजर चार्ज का भुगतान.

Also Read: Transfer-Posting: झारखंड में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हंटरगंज के बीडीओ बने निखिल गौरव, अधिसूचना जारी

Exit mobile version