कबड्डी में आरुणि हाउस व फुटबॉल में अर्जुन हाउस विजेता
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में इंटर हाउस कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, खलारी : एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में इंटर हाउस कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. कबड्डी में आरुणि हाउस और उपमन्यु हाउस के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें आरुणि हाउस 14-06 से विजयी रहा. वहीं फुटबॉल का फाइनल मैच अर्जुन हाउस और उपमन्यु हाउस के बीच खेला गया. जिसमें अर्जुन हाउस 2-1 गोल के अंतर से विजयी रहा. दोनों विजेता टीम को विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह व प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने रनरअप टीम को कप देकर सम्मानित किया. समारोह में कबड्डी में तीन बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. जिनमें प्रथम निहारिका कुमारी आरुणि हाउस, द्वितीय अनीशा परवीन उपमन्यू हाउस और तृतीय लवली कुमारी आरुणि हाउस शामिल है. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के तीन बेस्ट खिलाड़ियों में प्रथम सूरज तुरी अर्जुन हाउस, द्वितीय साहिल मुंडा उपमन्यु हाउस और तृतीय अंकित उरांव अर्जुन हाउस को पुरस्कृत किया गया. प्रशासक व प्रधानाध्यापक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भविष्य में आयोजित करने की बात कही. मैच में रेफरी के रूप में श्रीकांत शर्मा, कृष्णा यादव, प्रकाश चौधरी, सोनल और नेली का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है