सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट, पटना द्वारा हजारीबाग के कोयला कारोबारी अभय सिंह के विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापामारी में 20 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी के दस्तावेज मिले हैं. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जीएसटी चोरी मामले में सात नवंबर को झारखंड, बिहार और यूपी में छापामारी शुरू की थी. छापामारी आठ नवंबर की सुबह समाप्त हो गयी.
इंटेलिजेंस टीम ने रामगढ़ के छिन्नमस्तिका कोक इंडस्ट्रीज, हजारीबाग में प्रसाद एक्जिम प्रालि, सुपर कोक इंडस्ट्रीज और सुपर फ्यूएल के ठिकानों पर छापा मारा. इसके अलावा बिहार में मुजफ्फरपुर के महारानी फ्यूएलस, डेहरी स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज व यूपी के चंदौली स्थित भद्रकाली कोल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापा मारा.
चंदौली स्थित भद्रकाली व डेहरी स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज को छोड़ कर शेष सभी कंपनियों का संबंध हजारीबाग के कोयला व्यापारी अभय सिंह है. भद्रकाली कोल व बजरंग इंटरप्राइजेज को छोड़ शेष सभी कंपनियों के पास कोल लिंकेज था. इन कंपनियों ने लिंकेज से मिले कोयले का गलत इस्तेमाल किया और जीएसटी की चोरी की.