profilePicture

कारोबारी अभय सिंह के ठिकानों से मिले 20 करोड़ से अधिक GST चोरी के दस्तावेज

इंटेलिजेंस टीम ने रामगढ़ के छिन्नमस्तिका कोक इंडस्ट्रीज, हजारीबाग में प्रसाद एक्जिम प्रालि, सुपर कोक इंडस्ट्रीज और सुपर फ्यूएल के ठिकानों पर छापा मारा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 11:24 AM
an image

सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट, पटना द्वारा हजारीबाग के कोयला कारोबारी अभय सिंह के विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापामारी में 20 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी के दस्तावेज मिले हैं. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जीएसटी चोरी मामले में सात नवंबर को झारखंड, बिहार और यूपी में छापामारी शुरू की थी. छापामारी आठ नवंबर की सुबह समाप्त हो गयी.

हजारीबाग के इस गांव में शादी नहीं करना चाहते लोग, ये है वजह...

इंटेलिजेंस टीम ने रामगढ़ के छिन्नमस्तिका कोक इंडस्ट्रीज, हजारीबाग में प्रसाद एक्जिम प्रालि, सुपर कोक इंडस्ट्रीज और सुपर फ्यूएल के ठिकानों पर छापा मारा. इसके अलावा बिहार में मुजफ्फरपुर के महारानी फ्यूएलस, डेहरी स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज व यूपी के चंदौली स्थित भद्रकाली कोल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापा मारा.

Also Read: झारखंड: कोयला कारोबारी अभय सिंह के आवास व प्रतिष्ठानों पर रेड, जीएसटी जांच के लिए टीम ने खंगालीं फाइलें

चंदौली स्थित भद्रकाली व डेहरी स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज को छोड़ कर शेष सभी कंपनियों का संबंध हजारीबाग के कोयला व्यापारी अभय सिंह है. भद्रकाली कोल व बजरंग इंटरप्राइजेज को छोड़ शेष सभी कंपनियों के पास कोल लिंकेज था. इन कंपनियों ने लिंकेज से मिले कोयले का गलत इस्तेमाल किया और जीएसटी की चोरी की.

Next Article

Exit mobile version