रांची (वरीय संवाददाता). डीजे संचालक संदीप उर्फ सैंडी का शव लेने के लिए मंगलवार को बहन त्रिष्टा प्रमाणिक सहित दो अन्य परिजन रिम्स पहुंचे. वे लोग पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिला के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम मार्ग के रहनेवाले हैं. त्रिस्टा ने बताया कि उसे भाई की हत्या की जानकारी सोमवार को मिली थी. नेशनल न्यूज में भी भाई की हत्या की खबर की जानकारी मिली. रिम्स में पत्रकारों से त्रिष्टा प्रमाणिक ने कहा कि अभिषेक ने मेरे निर्दोष भाई की हत्या की है. पुलिस इस मामले में ऐसा चार्जशीट बनाये ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस जब भी हमें इस केस के सिलसिले में रांची बुलायेगी, हम हाजिर हो जायेंगे, ताकि हत्या के आरोपी काे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. हम तो चाहेंगे कि मेरे भाई की हत्या करने वाला अभिषेक जेल से बाहर नहीं आ सके. इधर, परिजनों के साथ डीजे संचालक संदीप के कई दोस्त भी रिम्स पहुंचे थे. उन्होंने उनकी बहन को कहा कि हमलोग इस मामले में केस के अंत तक गवाही देने को तैयार हैं, ताकि आरोपी को फांसी की सजा मिले. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि संदीप की शादी हो चुकी है. उसकी एक सात साल की बेटी है. गौरतलब है कि एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की अभिषेक ने रविवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी थी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को रिम्स के शीत गृह में रखा गया था. मंगलवार को दिन के 2:10 बजे परिजन रिम्स पहुंचे : मंगलवार को दिन के 2:10 बजे डीजे संचालक संदीप की बहन अन्य परिजन के साथ रिम्स पहुंची. दिन के 11 बजे वे लोग चुटिया थाना पहुंचे थे. वहां पुलिस वालों ने उन्हें सारी कहानी बतायी. साथ ही मीडिया से दूरी बनाये रखने की भी हिदायत दी. वहां से उन्हें संदीप के कडरू स्थित किराये के मकान में ले जाया गया. वहां से उसका कपड़ा, लैपटॉप व कुछ अन्य सामान परिजन इकट्ठा कर अपने साथ ले आये. अरगोड़ा थाना प्रभारी अपने वाहन में परिजनों को लेकर रिम्स पहुंचे. पुलिस के कारण काफी देर तक तो परिजन मीडिया से बचते रहे, लेकिन बाद में संदीप के दोस्तों ने संदीप की बहन को समझाया कि मीडिया वाले आपकी मदद करेंगे. तब वह मीडिया से बात करने को तैयार हो गयी. इधर, रिम्स में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम चार बजे वे शव को लेकर रवाना हो गये. सीने में लगी थी गोली : इधर, पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार सैंडी के सीने में दिल के बगल में बीचो-बीच रायफल की गोली लगी थी. नजदीक से गोली मारने के कारण गोली सीने के आर-पार हो गयी थी. सीने में जहां गोली लगी थी, वहां बड़ा छेद हो गया था. घटनास्थल पर संदीप के सीने से निकली गोली एक्सट्रीम बार की सीढ़ी की दीवार में जा लगी थी, जिससे वहां छेद हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है