TSPC ने ली अभिषेक श्रीवास्तव के हत्या की जिम्मेवारी, लगाया ये आरोप

अभिषेक श्रीवास्तव संगठन का पैसा रखे हुए था, उसे वापस करने के लिए उसे चेतावनी दिया जा रहा था . वहीं क्षेत्र में उसके द्वारा जो कोयला का काम किया जा रहा था, उसे बंद करने बोला गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 7:03 AM

खलारी: रातू के आस्थापुरम में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेवारी प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी ने लिया है. इस संबंध में टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिण सीमांत जोनल कमेटी की ओर से कामरेड अभिषेक जी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. टीएसपीसी द्वारा आरोप लगाया गया है कि अभिषेक श्रीवास्तव संगठन का पैसा रखे हुए था, उसे वापस करने के लिए उसे चेतावनी दिया जा रहा था . वहीं क्षेत्र में उसके द्वारा जो कोयला का काम किया जा रहा था, उसे बंद करने बोला गया था. परंतु अभिषेक ने न तो काम बंद किया न ही संगठन का पैसा वापस किया.

इसी कारण से अभिषेक के खिलाफ फौजी कार्रवाई की गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेन्द्रप्रसाद साहू के खिलाफ संगठन द्वारा फौजी कारवाई किया गया था और कहा गया था कि क्षेत्र में जितने भी लोग टीएसपीसी संगठन का पैसा दबाए बैठे हैं, वे सभी संगठन का पैसा वापस कर दें. रामगढ़, रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार क्षेत्र में बिना संगठन के इजाजत के काम कर रहे हैं वे संगठन से बात करके ही काम करें. चेतावनी दिया गया है कि बात नहीं करने पर राजेन्द्रप्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव के ही जैसा हाल होगा. क्षेत्र के सभी ट्रांस्पोर्टर, डीओ होल्डर, सभी तरह की कंपनियां, छोटे-बड़े लिफ्टर, सभी तरह के ठीकेदार को कड़ी चेतावनी है कि जल्द से जल्द संगठन से बात करके ही काम करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

Also Read: झारखंड: रांची में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Next Article

Exit mobile version