Ranchi News : चावल व्यवसायी की हत्या में उम्रकैद का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
फरार आर्म्स एक्ट का आरोपी चिंकू देवा भी हुआ गिरफ्तार
रांची़ डाेरंडा पुलिस ने चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की हत्या मामले में उम्रकैद प्राप्त छह वर्षों से फरार अभियुक्त राशिद अंसारी (दर्जी मोहल्ला, डोरंडा निवासी) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा छोटू गद्दी के भाई की हत्या के मामले में 11 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी चिंकू देवा उर्फ समद मैराज (नाई मोहल्ला, युनूस चौक, डोरंडा निवासी) को भी गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान डोरंडा थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे. वर्ष 2018 में रोस्पा टावर के समीप 11 अपराधियों ने चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर तीन लाख रुपये लूट लिया था. मामले में लोअर बाजार थाना में पांच अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अदालत ने दोषी पाते हुए राशिद अंसारी को उम्र कैद और 10 हजार हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी थी. उसके बाद से राशिद अंसारी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था. इधर, पुलिस को जानकारी मिली कि वह डोरंडा आया हुआ है. उसी सूचना पर डोरंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में न्यायालय ने राशिद के अलावा अन्य अभियुक्तों को भी सजा सुनायी थी, वे अभियुक्त वर्तमान में जेल में हैं. वहीं एक दूसरे मामले में डोरंडा पुलिस ने फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी चिंकू देवा उर्फ समद मैराज को भी गिरफ्तार किया है. चिंकू देवा को वर्ष 2013 में छोटू गट्टी के भाई की हत्या मामले में भी आरोपी बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है