पिपरवार
कोल इंडिया एससी/ एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के तत्वावधान में रविवार को बचरा चार नंबर में डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. सिस्टा सदस्यों ने बारी-बारी से बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डीएवी स्कूल के अभांशु द्विवेदी व नौरीन जहां ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. दोनों विद्यार्थियों ने बाबा साहेब के कृतित्व व योगदानों को जानकारी दी. वहीं, वक्ताओं ने बताया कि दलित परिवार में जन्म लेने के कारण बाबा साहेब आंबेडकर को बचपन से काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपनी सशक्त शिक्षा के बल पर जाति बंधन को कमजोर कर उच्च शिक्षा प्राप्त की. साथ ही दलित वंचितों, मजदूरों और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और भारतीय संविधान का निर्माण किया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के अनमोल विचारों से हमें जीवन में सफल और मजबूत होने की प्रेरणा मिलती है. वक्ताओं ने कहा कि देश की प्रगति के लिए आधी आबादी अर्थात महिलाओं को भी शिक्षित होना जरूरी है. वक्ताओं ने लोगों से बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करते हुए शिक्षित, संगठित होने व संघर्ष करने का आह्वान किया. समारोह की अध्यक्षता कामेश्वर राम व संचालन लंबेश्वर लाल ने किया. मौके पर पिपरवार के प्रभारी एसओपी नागेश गौतम, कार्मिक अधिकारी हेमंत महतो, शिशिर गर्ग, मुंद्रिका प्रसाद, रवींद्रनाथ सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, आरबी प्रसाद, बाबूलाल राम, टहलू महतो, कृष्णदेव यादव, गणेश राम, नागेश्वर राम, गंगा राम, हिमांशु चटर्जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.