Ranchi News : स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें : राज्यपाल

युवाओं को भटकाव से रोकते हुए उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करना न प्रशंसनीय व अनुकरणीय है. यह बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:49 AM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). युवाओं को भटकाव से रोकते हुए उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करना न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. इस तरह के प्रयास की सराहना होनी चाहिए. यह बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कही. राज्यपाल युवा दिवस के अवसर पर विकास भारती द्वारा आयोजित एक दिवसीय कला संस्कृति महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

राज्यपाल ने कहा कि विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर पिछले 42 वर्षों से युवाओं के कौशल विकास के लिए जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है. विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज जरूरत है स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की. तभी इस तरह के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी. युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्व के निर्वहन की प्रेरणा ऐसे आयोजनों से मिलती है. इसके पूर्व सुबह में स्वामी रामकृष्ण मिशन के स्थानीय सचिव स्वामी भवेशानंद ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. अपने संदेश में उन्होंने युवाओं को कर्मनिष्ठ के साथ धर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी. विकास भारती के विशेष प्रकल्पों की सराहना की.

विकास भारती 42वीं वर्षगांठ 14 को

संस्थापक सह सचिव अशोक भगत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि हम सभी अच्छा बनें, नेक बनें और एक रहें. आगामी मकर संक्रांति के दिन विकास भारती बिशुनपुर अपनी 42वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. विकास भारती भी स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए गांव, बस्ती और शहर के युवाओं को कौशलयुक्त बनाने का कार्य पिछले 42 वर्षों से लगातार कर रहा है. मौके पर विकास भारती के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन विकास कुमार सिंह, सत्य नारायण मुंडा, निखिलेश मैती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version