इंटर की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने रांची विवि में दो घंटे तक की तालाबंदी
रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटर में पढ़ाई जारी रखते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो घंटे तक मुख्यालय में तालाबंदी कर दी.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटर में पढ़ाई जारी रखते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो घंटे तक मुख्यालय में तालाबंदी कर दी. शुभम के नेतृत्व में कई विद्यार्थी विवि मुख्यालय पहुंचे और तालाबंदी कर कैंपस में ही धरना पर बैठ गये. इससे अंदर बैठे कुलपति सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके. परिषद के सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने जम कर नारेबाजी भी की. विद्यार्थी कुलपति से इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि राज्य के अन्य विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू भी हो गयी है. जबकि रांची विवि में रोक लगा दी गयी है. सरकार ने भी सीटें घटाते हुए नामांकन प्रक्रिया दो से तीन सत्रों तक जारी रखने के लिए कहा है. बाद में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा धरना दे रहे विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. कुलपति ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि यहां के विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी हो, लेकिन यूजीसी व नैक की शर्तों के कारण वे बंधे हुए हैं. जिसमें कहा गया है कि डिग्री कॉलेज से इंटर को हटाना है. इसके बावजूद वे छात्रहित में चार दिनों में समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे. इसके बाद परिषद के सदस्यों के साथ सभी विद्यार्थी वापस लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है