डोरंडा कॉलेज में सेमेस्टर- 3 का परीक्षा परिणाम नहीं हुआ जारी तो ABVP ने किया प्रदर्शन, अब चलेगा चरणबद्ध आंदोलन

ABVP Protest: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 2022 -2025 सत्र का परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने पर प्रदर्शन किया. वे अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी में हैं.

By Sameer Oraon | January 24, 2025 7:57 PM

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोरंडा महाविद्यालय इकाई ने वोकेशनल विषयों के सेमेस्टर- 3 का परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महाविद्यालय के अध्यक्ष गोपाल चौहान ने बताया कि वोकेशनल सत्र 2022 -2025 के विद्यार्थियों का सत्र समाप्त हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी इस सत्र के विद्यार्थी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के संपन्न हुए कई दिन बीत चुका है इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी करने में असमर्थ है. ज्ञात हो कि इस मुद्दे को लेकर परिषद के सदस्य परीक्षा नियंत्रक से भी बीते दिनों मुलाकात भी की थी.

चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में विद्यार्थी परिषद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है वे जल्द से परीक्षा परिणाम जारी करें. उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने तक किसी भी अधिकारी का कॉलेज में प्रवेश हुआ तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे. वे चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी में है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

डोरंडा कॉलेज के उपाध्यक्ष बोले- विश्वविद्यालय गंभीर नहीं

डोरंडा कॉलेज के उपाध्यक्ष शिवम लोहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. लगभग सभी विषयों में विलंब से सत्र चल रहे हैं. अगर विश्वविद्यालय नींद से नहीं जागा तो परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहेंगे.

Also Read: केंद्र सरकार को समय से भेज दें उपयोगिता प्रमाण पत्र, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सचिवों को दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version