किराये पर एसी, आरओ और डिजाइनर ड्रेस

महानगरों में रोजमर्रा की चीजें आसानी से किराये पर मिल जाती हैं. रांची में भी रेंट ऑन पर्पस का कल्चर तेजी से उभर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:10 AM

रांची (अभिषेक रॉय). महानगरों में रोजमर्रा की चीजें आसानी से किराये पर मिल जाती हैं. अब रांची भी इससे अछूती नहीं है. राजधानी में ””””रेंट ऑन पर्पस”””” का कल्चर तेजी से उभर रहा है. पहले जहां, दूसरे शहर से रांची पहुंचनेवाले लोगों को सिर्फ बाइक या कार किराये पर मिलती थी, अब एसी, आरओ, कपड़े व ज्वेलरी भी किराये पर मिलने लगे हैं. इस सुविधा का लाभ वैसे लोग उठा रहे हैं, जिन्हें सुविधा तो चाहिए लेकिन जेब इसकी इजाजत नहीं दे रही. रेंट ऑन पर्पस के तहत रोजमर्रा की सामग्रियां प्रतिदिन से लेकर तिमाही व वार्षिक पैकेज में उपलब्ध हैं.

350 रुपये प्रति माह पर मिल रहा आरओ

तालाब रोड, अरगोड़ा के बिकास कुमार किराये वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध करा रहे हैं. 17 वर्षों तक आरओ फिल्टर कंपनी में काम करने के बाद बिकास ने ””””आरओ ऑन रेंट”” का बिजनेस शुरू किया है. किफायती बजट में किराये पर आरओ उपलब्ध करा रहे हैं. नया आरओ फिल्टर तिमाही, छमाही और वार्षिक पैकेज पर लगाया जा रहा है. इससे नियमित रूप से जार रिफिल करने का झंझट भी खत्म हो रहा है. किराये का पैकेज तीन महीने के लिए 450 रुपये प्रति माह, छह महीने के लिए 400 रुपये प्रति माह और एक वर्ष के लिए 350 रुपये प्रति माह तय है. बिकास कहते हैं कि आरओ लग जाने से लोग अल्कलाइन मुक्त पानी पी सकते हैं. इस पैकेज में इंस्टॉलेशन और सर्विस चार्ज फ्री है.

गर्मी से राहत दिलायेगा किराये का एसी

हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रुस्तम अली स्टार्टअप कुलमेट के जरिये किराये पर एससी उपलब्ध कराया जा रहा है. रुस्तम अली ने कहा कि यह रांची के लिए नया ट्रेंड है. वैसे लोग जो बजट के कारण घर में एसी नहीं लगा पाते थे, वे संपर्क कर रहे हैं. सात से 10 हजार रुपये में विंडो और स्प्लिट एसी की सुविधा मिल जा रही है. यह रकम एक वर्ष के लिए है, जिसे एक बार में ही देना होगा.

300-2000 रुपये के किराये पर ड्रेस कलेक्शन

अरगोड़ा की नेहा साहू ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के बाद खुद का स्टार्टअप शुरू किया. यह स्टार्टअप बुटिक से हटकर है. ब्लॉसम अटायर के नाम से नेहा ने कपड़ों को किराये पर उपलब्ध कराने का ट्रेंड शुरू किया है. नेहा कहती हैं कि ड्रेस कलेक्शन 300 से 2000 रुपये के किराये पर उपलब्ध हैं. अशोक नगर की हुमा ने माइ ड्रेस बैंक की शुरुआत की है. ड्रेस बैंक में महिलाओं के लिए डिजाइनर गाउन, लहंगा, वेस्टर्न ड्रेस के साथ ब्राइडल कलेक्शन भी उपलब्ध हैं. वहीं, पुरुष भी वेडिंग ड्रेस से लेकर टक्सिडो शूट, ब्रेजर और अन्य फॉर्मल ड्रेस किराये पर ले सकते हैं. प्रत्येक कपड़े का किराया उसके वास्तविक मूल्य के अनुसार तय किया जा रहा है. कपड़ों का शुरुआती किराया 500 रुपये है. वहीं, डिजाइनर कलेक्शन के लिए 8000 रुपये तक लिये जाते हैं. लोग प्रति घंटे की दर पर भी किराये पर कपड़े ले सकते हैं.

तीन दिन के लिए मिल रहा एक ज्वेलरी सेट

अपर बाजार के मनीष चौधरी किराये पर डिजाइनर ज्वेलरी उपलब्ध करा रहे हैं. वे कहते हैं : एक ज्वेलरी सेट तीन दिन के लिए लिया जा सकता है. ज्वेलरी का किराया उसकी डिजाइन पर तय है. ऐसे में 500 रुपये की शुरुआती रकम से ज्वेलरी किराये पर ली जा सकती है.

स्कूटी का प्रतिदिन का किराया 450-550 रुपये

बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन के पूर्ववर्ती छात्र पुरुषोत्तम खंडेलवाल और उनके मित्र यश बर्मन और अंकित कुमार ने मिलकर रांची में ””””स्नैपराइड्स”””” की शुरुआत की है. पुरुषोत्तम ने बताया कि स्कूटी 450 से 550 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध है. वहीं सामान्य बाइक का एक दिन का किराया 500 रुपये और स्पोर्ट्स व क्रूज बाइक का किराया 800 रुपये है. वहीं, कंफर्ट के तौर पर हैचबैग वेरिएंट के चारपहिया वाहनों को 1800 से 2000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version