Academic Calendar: रांची विश्वविद्यालय ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, 15 मार्च के बाद होगा दीक्षांत समारोह

रांची विवि प्रशासन ने एकेडमिक कैलेंडर-2023 जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर के मुताबिक, स्नातक रेगुलर व वोकेशनल सेमेस्टर पांच (2020-23), सेमेस्टर तीन और सेमेस्टर वन (सत्र 2022-25) की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में लेने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 1:33 PM
an image

रांची विवि प्रशासन ने एकेडमिक कैलेंडर-2023 जारी कर दिया है. इसकी जानकारी राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग को भी उपलब्ध करा दी गयी है. इधर, विवि द्वारा इस वर्ष दीक्षांत समारोह 15 मार्च के बाद कराये जाने की संभावना है.

जारी कैलेंडर के मुताबिक, स्नातक रेगुलर व वोकेशनल सेमेस्टर पांच (2020-23), सेमेस्टर तीन (सत्र 2021-24) तथा सेमेस्टर वन (सत्र 2022-25) की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में लेने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार सेमेस्टर छह (सत्र 2020-23), सेमेस्टर चार (सत्र 2021-24) तथा सेमेस्टर टू (सत्र 2022-25) की परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह में होगी. स्नातकोत्तर सेमेस्टर चार (सत्र 2021-23), सेमेस्टर टू (सत्र 2022-24) की परीक्षा मई के पहले हफ्ते में ली जायेगी. जबकि, स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन (सत्र 2022-24) की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में ली जायेगी.

एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल 2022 (सप्लीमेंटरी) और सेकेंड प्रोफेशनल एमबीबीएस 2022 (सप्लीमेंटरी) की परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में ली जायेगी. एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट वन 2023 वार्षिक परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह और थर्ड प्रोफेशनल पार्ट वन सप्लीमेंटरी की परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी. एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू वार्षिक 2023 की परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में व थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू एमबीबीएस सप्लीमेंटरी परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी. एमडी/एमएस/ एम क्लिनिकल/डिप्लोमा वार्षिक परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह और सप्लीमेंटरी सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. बीएड पार्ट वन 2023 वार्षिक परीक्षा दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में तथा बीएड पार्ट टू 2023 (वार्षिक) परीक्षा जुलाई 2023 के पहले हफ्ते में ली जायेगी.

एमएड सेमेस्टर टू (सत्र 2021-23 व सेमेस्टर फोर (सत्र 2020-22) की परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह में तथा एमएड सेमेस्टर वन (सत्र 2020-24) तथा सेमेस्टर तीन (सत्र 2021-23) की परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी. इसी प्रकार बीएससी बेसिक नर्सिंग सेमेस्टर वन, फोर तथा पोस्ट बेसिक सेमेस्टर वन व टू की परीक्षा अक्तूबर के पहले सप्ताह में होगी. जबकि, बीएससी बेसिक नर्सिंग सेमेस्टर वन व फोर तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग सेमेस्टर वन व टू सप्लीमेंटरी की परीक्षा जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में होगी.

एलएलबी सेमेस्टर टू (सत्र 2022-25), सेमेस्टर फोर (सत्र 2021-24) तथा सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2020-23) की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी. बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर टू (सत्र 2020-27) व सेमेस्टर फोर (सत्र 2021-26), सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2020-25) तथा सेमेस्टर आठ (सत्र 2019-24) की परीक्षा जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी. एलएलएम सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में और सेमेस्टर टू व फोर की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी.

Also Read: Admission Alert: 11वीं में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार, रांची के इन स्कूलों में मिल रहा फॉर्म, देखें डिटेल्स

Exit mobile version