शिक्षक से घूस ले रहे बीपीओ को एसीबी ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) पलामू की टीम ने गुरुवार दोपहर नावाबाजार के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(बीपीओ) बच्चन कुमार पंकज को मेदिनीनगर के निमियां स्थित उसके आवास में 9000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:46 AM

प्रतिनिधि (मेदिनीनगर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) पलामू की टीम ने गुरुवार दोपहर नावाबाजार के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(बीपीओ) बच्चन कुमार पंकज को मेदिनीनगर के निमियां स्थित उसके आवास में 9000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पचकेडिया गांव का रहनेवाला है. मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, नावाबाजार के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरि प्रसाद ठाकुर और बीपीओ बच्चन कुमार पंकज ने 22 अप्रैल को राजहारा के भुइयां टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया था. उस दिन विद्यालय में केवल 20 बच्चे उपस्थित थे. इस मामले में स्कूल के शिक्षक काशीनाथ महतो से स्पष्टीकरण मांगा गया था. साथ ही उनके मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गयी थी. एसीबी को दिये गये आवेदन में शिक्षक ने बताया कि उन्होंने दो बार स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया. लेकिन, बीपीओ ने उनके बंद किये गये मानदेय भुगतान पर किसी तरह का विचार नहीं किया. आरोपी बीपीओ भुगतान शुरू करने के लिए शिक्षक से 10 हजार रुपये मांग रहा था और लगातार इसके लिए दबाव बना रहा था. इस पर शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी पलामू के डीएसपी से की. जांच में शिकायत सही पायी गयी और मामला दर्ज कर लिया गया. गुरुवार को एसीबी ने टीम ने छापामारी कर शिक्षक से 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी बीपीओ को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version