झारखंड: पूर्व कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आय से 64.68 लाख अधिक बनायी थी संपत्ति

अनुसंधान के दौरान एसीबी ने अवधेश सिन्हा की सेवा अवधि सात फरवरी 1997 से लेकर 30 सितंबर 2011 के बीच विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय और व्यय की जांच की

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2023 8:42 AM

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जल संसाधन विभाग के पूर्व कार्यपालक अभियंता और वर्तमान में सेवानिवृत अवधेश कुमार सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का अनुसंधान पूरा कर लिया है. अनुसंधान में दोषी पाये जाने पर एसीबी ने उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. न्यायालय में दाखिल एसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अवधेश सिन्हा के खिलाफ एसीबी थाना रांची में एक अक्तूबर 2013 को केस दर्ज हुआ था. इसमें उन पर अपने पद का गलत उपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था. वह पूर्व में लघु सिंचाई विभाग, बरही प्रमंडल में पदस्थापित थे.

अनुसंधान के दौरान एसीबी ने अवधेश सिन्हा की सेवा अवधि सात फरवरी 1997 से लेकर 30 सितंबर 2011 के बीच विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय और व्यय की जांच की. इस दौरान पाया गया कि उन्होंने उक्त अवधि में कुल वैध आय 1,12,51,148 रुपये की संपत्ति अर्जित की थी. लेकिन उक्त अवधि के दौरान उन्होंने कुल व्यय 1,77,19,711 रुपये किये.

इस तरह उन्होंने उक्त अवधि के दौरान अपनी आय से 64,68,563 रुपये अधिक खर्च किये. यह संपत्ति उनके आय से 57.49 प्रतिशत अधिक है. अनुसंधान के दौरान यह भी पाया गया कि हिनू रांची में उन्होंने अपनी पत्नी जानकी सिन्हा के नाम पर एक फ्लैट खरीदा था. वह पहले हिनू स्थित फ्लैट में रहते थे, लेकिन वर्तमान में गया में रहते हैं. उन्होंने अपने पैतृक शहर गया में भी जमीन खरीदी है, जिस पर उन्होंने तीन मंजिला मकान भी बनवाया है. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बैंक में रुपये जमा करने के अलावा बीमा पॉलिसी में भी निवेश किया है.

Next Article

Exit mobile version