रांची: पूर्व सीओ, प्रभारी अंचल निरीक्षक और हलका कर्मी के खिलाफ पीइ दर्ज, जानें पूरा मामला

जांच के दौरान एसीबी के अधिकारी अब तीनों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास करेंगे. साक्ष्य मिलने के बाद सरकार के निर्देश पर आगे केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 12:09 AM
an image

रांची : एसीबी ने नामकुम अंचल के पूर्व सीओ मनोज कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और हलका कर्मचारी रतिया टोप्पो के खिलाफ प्रीलिमनरी इंक्वायरी (पीइ) दर्ज कर ली है. साथ ही एसीबी ने तीनों के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर गलत कार्य करने से संबंधित आरोपों की जांच भी शुरू कर दी है. एसीबी ने यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर की है.

शिकायत मिलने पर एसीबी ने गोपनीय सूचना एकत्र की थी, जिसमें यह पाया गया था कि तीनों के खिलाफ प्रथमदृष्टया पद का दुरुपयोग करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए गहराई से जांच करने की जरूरत है. इसके बाद एसीबी ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा था. सरकार से प्रस्ताव पर पीइ दर्ज करने की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

Also Read: रांची : ग्रामीणों की पहल पर प्रेमी युगल की हुई शादी, परिजन जबरन लड़की को ले गये साथ
जरूरी साक्ष्य एकत्र करेगी एसीबी

जांच के दौरान एसीबी के अधिकारी अब तीनों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास करेंगे. साक्ष्य मिलने के बाद सरकार के निर्देश पर आगे केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, एसीबी के अधिकारी मामले में इस बिंदु पर जांच कर सकते हैं कि आरोपियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति तो अर्जित नहीं की है.

Exit mobile version