ACB की छापेमारी पूरी, हजारीबाग SDO के आवास से 22 लाख नकद मिले, CO के घर से संपत्ति के दस्तावेज बरामद
ACB Raid in Jharkhand: झारखंड में एसीबी की चल रही छापेमारी गुरुवार को पूरी हो गयी. इस दौरान हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार के घर से नगद 22 लाख नगद बरामद किये गये हैं.
ACB Raid In Jharkhand, रांची : बड़गाईं अंचल कार्यालय के जमीन से जुड़े दस्तावेज में छेड़छाड़ व भ्रष्टाचार के केस में अप्राथमिकी अभियुक्त हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार और नोआमुंडी सीओ मनोज कुमार के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी व तलाशी गुरुवार को पूरी हुई. इस दौरान शैलेश कुमार के गिरिडीह और हजारीबाग स्थित आवास से एसीबी ने कुल 22,09,162 रुपये नकद बरामद किये हैं. इसके अलावा जमीन के कई डीड और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. दूसरी ओर, बड़गाईं के पूर्व सीओ मनोज कुमार के आवास की तलाशी के दौरान जमीन से जुड़े दस्तावेज और अन्य सामान मिले हैं. रांची में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एक डुप्लेक्स का पेपर भी बरामद किया गया है.
एसीबी ने दोनों अधिकारियों की पूछताछ
गुरुवार को एसीबी ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ की. इस दौरान मनोज कुमार ने बताया कि उक्त डुप्लेक्स बरियातू के रामेश्वरम स्थित राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में है. इसके बाद एसीबी की टीम मनोज कुमार को साथ लेकर उक्त डुप्लेक्स में पहुंची. एसीबी के अधिकारी डुप्लेक्स का इंटीरियर देखकर दंग रह गये. वहीं, शैलेश कुमार से पूछताछ में जानकारी मिली कि उनका एक मकान चिरौंदी के समीप है. इसके बाद एसीबी की टीम शैलेश को लेकर उस मकान में पहुंची और उसकी तलाशी ली. एसीबी के एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि तलाशी पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनों अधिकारियों से पूछताछ की गयी. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया है. बरामद पैसे और जमीन के जुड़े दस्तावेज को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है.
बुधवार सुबह छह ठिकानों पर शुरू हुई थी छापेमारी
एसीबी की टीम ने दोनों अधिकारियों के छह ठिकाने पर बुधवार सुबह 5:00 बजे से छापेमारी शुरू की थी. इस दौरान शैलेश कुमार के हजारीबाग स्थित सरकारी आवास व कार्यालय के अलावा गिरिडीह स्थित उनके पैतृक घर में छापेमारी और तलाशी ली गयी थी. जबकि, मनोज कुमार के नोवामुंडी स्थित सरकारी आवास व कार्यालय के अलावा बरियातू की रामेश्वर गली स्थित आरके एन्कलेव स्थित एक फ्लैट में छापेमारी और तलाशी हुई थी. छापेमारी के बाद एसीबी के अधिकारी दोनों अफसरों को पूछताछ के लिए रांची ले आये थे.
हजारीबाग एसडीओ के ठिकानों से बरामदगी
- सरकारी आवास से जमीन से संबंधित 11 डीड
- गिरिडीह स्थित आवास से नकद 18.10 लाख
- हजारीबाग स्थित आवास से नकद 3,98,662 रुपये
- आवास से 11 मोबाइल फोन
- दो पीस लैपटॉप और एक टैब
नोवामुंडी सीओ के ठिकानों से बरामदगी
- धनबाद जिले में चार डिसमिल जमीन के कागजात
- धनबाद जिले में छह डिसमिल जमीन के दस्तावेज
- रांची में लगभग 1.02 करोड़ रुपये मूल्य का डुप्लेक्स संबंधी दस्तावेज
- एसबीआइ और अन्य बैंक के पासबुक
- दो मोबाइल फोन
Also Read: Road Accident: हजारीबाग में 20 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, एक बच्ची की मौत, 12 घायल