Ranchi Crime News : सस्पेंड सीओ की संपत्ति की जांच के लिए पीई दर्ज करेगी एसीबी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम निलंबित सीओ मुंशी राम की संपत्ति की अब खुले रूप से जांच करेगी. संपत्ति की जांच के लिए एसीबी ने प्रस्ताव तैयार कर प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज करने की अनुमति के लिए मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के पास भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:29 AM

रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम निलंबित सीओ मुंशी राम की संपत्ति की अब खुले रूप से जांच करेगी. संपत्ति की जांच के लिए एसीबी ने प्रस्ताव तैयार कर प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज करने की अनुमति के लिए मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के पास भेज दिया है.

दो जनवरी को एसीबी ने 37 हजार रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

मालूम हो कि एसीबी ने शहर अंचलाधिकारी के पद पर रहते हुए मुंशी राम को दो जनवरी को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. सीओ ने रिश्वत के पैसे चुटिया के सिरमटोली मौजा स्थित तीन कट्ठा आठ छटाक जमीन की सीमांकन कराने के एवज में लिये थे. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने मोरहाबादी स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में छापेमारी की. यहां से तलाशी के दौरान 11.42 लाख रुपये बरामद किये गये थे. मुंशी राम उक्त रुपये के वैध होने के साक्ष्य पेश नहीं कर सके. इसके बाद एसीबी ने उनकी संपत्ति की जांच गोपनीय तरीके से शुरू की थी. जांच के दौरान एसीबी को इस बात की जानकारी मिली कि बरामद रुपये अवैध ढंग से अर्जित किये गये. इसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने उनकी पूरी संपत्ति की जांच कराने की तैयारी शुरू कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version