एसीसी छठ तालाब का होगा जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण
लागत 61 लाख रुपये होगी.
प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी के एसीसी छठ तालाब का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का काम शुरू होने जा रहा है. जिसकी लागत 61 लाख रुपये होगी. इसमें दो योजनाएं शामिल हैं. एक 39 लाख रुपये की योजना डीएमएफटी मद से तथा दूसरा 22 लाख रुपये की योजना सीसीएल सीएसआर मद से पूरी की जायेगी. दोनों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों के संवेदक भी अलग-अलग हैं. हाल ही में एनआरइपी-वन के अभियंताओं ने संवेदक के साथ छठ तालाब का जायजा लिया. इस दौरान जिप सदस्य सरस्वती देवी ने अभियंताओं से कहा कि यह छठ तालाब क्षेत्र का सबसे पुराना तालाब हैं. इसका जीर्णोद्धार लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है. इसके लिए जिला स्तर पर उन्होंने काफी प्रयास किया है. सरस्वती देवी ने कहा है कि एसीसी छठ तालाब का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण संबंधित डीपीआर के अनुसार होना चाहिए. गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार कार्य करना होगा. वहीं खलारी पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा तथा पंचायत समिति सदस्य किरण तिर्की ने कहा है कि तालाब में जमा मिट्टी को हटाना है. उसमें बने बांध का मरम्मत कर तालाब का निर्माण करना है. एसीसी छठ तालाब सोनाडुबी नदी के बांध से बना हुआ है. पहाड़ से आयी मिट्टी से तालाब भर चुका है. बांध भी क्षतिग्रस्त है. मालूम हो कि तत्कालीन एसीसी कंपनी ने अपने थर्मल पावर प्लांट में पानी की व्यवस्था के लिए सोनाडुबी में बांध बनाकर जलाशय का निर्माण कराया था. एसीसी तालाब छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में कार्यकर्ताओं की नजर रहेगी. जनप्रतिनिधियों ने विभाग से बीडीओ के पास काम का डीपीआर व कार्यादेश की प्रति भेजने की अपील की है.61 लाख रुपये की आयेगी लागत, डीपीआर की प्रति उपलब्ध कराये विभाग, जनता की भावनाओं से जुड़ा है छठ तालाब07 खलारी 02:- एसीसी छठ तालाब. 07 खलारी 03 :- एसीसी छठ तालाब का बांध.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है