झारखंड में नहीं थम रही है दुर्घटनाओं की रफ्तार, 2021 की तुलना में 370 लोगों की अधिक हुई मौत
झारखंड में वर्ष 2022 में 5170 सड़क हादसों में 3883 की मौत हुई, वहीं 3727 लोग घायल हुए. 2021 की तुलना में 2022 में सड़क हादसों के आंकड़ों में 10.63 प्रतिशत का इजाफा चिंताजनक है.
झारखंड में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ी है. 2021 में जहां 4728 सड़क हादसों में 3513 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 3227 लोग घायल हुए थे. जबकि वर्ष 2022 में 5170 सड़क हादसों में 3883 की मौत हुई, वहीं 3727 लोग घायल हुए. 2021 की तुलना में 2022 में सड़क हादसों के आंकड़ों में 10.63 प्रतिशत का इजाफा चिंताजनक है. परिवहन विभाग के आंकड़ों की मानें, तो 2022 के दौरान रांची में सबसे ज्यादा 685 सड़क हादसों में 450 लोगों की मौत हुई व 452 लोग घायल हुए हैं. दूसरे स्थान पर धनबाद है.
हादसों में सेना के डॉक्टर व फार्मेसी के छात्र समेत चार ने गंवायी जानकर्रा स्थित लोधमा पुलिस पिकेट के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में आर्मी के डॉ गगनदीप भाटिया (33) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपनी कार (एमएच-26बीसी-8828) से रायपुर (छत्तीसगढ़) से रांची जा रहे थे.
लोधमा पुलिस पिकेट के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिस पिकेट के बाहर खड़े बालू लदे हाइवा ट्रक से जा टकरायी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार डॉ गगनदीप भाटिया नामकुम स्थित आर्मी अस्पताल में कार्यरत थे.
दुर्घटना में तीन घायलगोंदलीपोखर-विकास मार्ग पर बेड़वारी के पास मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि गोंदलीपोखर स्थित एक होटल के कर्मचारी देर रात बाइक से साल्हन से गोंदलीपोखर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. घायलों में करण नायक, बुधु प्रमाणिक व विवेक करमाली शामिल हैं.