JSCA स्टेडियम के पास बड़ा हादसा, मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन दोस्तों को नौसिखिये कार चालक ने कुचला, 1 की मौत

मॉर्निंग वॉक करने निकले तीन युवकों को जेएससीए स्टेडियम के पास नौसिखया कार चालक ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी जबकि 2 गंभीर रूप से घयल हो गये. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 7:01 AM

रांची : मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के पास सफारी गाड़ी (जेएच 01बीइ-4269) सीख रहे युवक ने धक्का मार दिया. हादसा सोमवार की सुबह 8:45 बजे हुआ. हादसे में जेएन कॉलेज के बीए का छात्र निखिल कुमार उर्फ दीपू (20) की मौत हो गयी़, वहीं उसके दो दोस्त दीपक कुमार और राहुल कुमार घायल हो गये. दीपक की रीढ़ की हड्डी के साथ पैर टूट गया है़ दोनों को रिम्स में भरती कराया गया है़ आरोपी वाहन चालक नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं मृतक निखिल के पिता रमेश सिंह के बयान पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ निखिल दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था़ धुर्वा जेपी मार्केट के हाउस नंबर-नौ निवासी रमेश सिंह व्यवसायी है़ं उनका हाइवा का व्यवसाय है. मृतक निखिल के चाचा हरीश व जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका भतीजा प्रतिदिन की तरह प्रभात तारा मैदान से क्रिकेट खेलकर और मॉर्निंग वॉक कर लौट रहा था़ उसी दौरान सफारी सीख रहे नितेश ने धक्का मार दिया. उन्होंने कहा कि निखिल आइटीआइ कर चुका था़

विरोध में लोगों ने एक घंटे सड़क जाम की

इधर, घटना के विरोध में गुस्साये लोगों ने जेपी मार्केट के पास टायर जलाकर विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही. लोग चालक की गिरफ्तारी के साथ रोड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग कर रहे थे़ बाद में धुर्वा थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया और सफारी जब्त कर ली.

पिता को बताये बिना गाड़ी लेकर निकला था नितेश

आरोपी नितेश कुमार धुर्वा के टंकी साइड का रहनेवाला है और उसके पिता चालक हैं. रात में वह सफारी लेकर घर आते थे़ गाड़ी घर में लगी हुई थी. पिता को बिना बताये वह सफारी लेकर सीखने के लिए निकल गया था़ घटना के बाद वह गाड़ी लेकर भाग गया था़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद गाड़ी की पहचान कर धुर्वा, टंकी साइड स्थित आरोपी नितेश कुमार के घर से गाड़ी बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version